देश में कोरोना के मामलों में आई गिरावट, 24 घंटों में मिले 20799 नए केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में कमी के साथ ही रिकवरी रेट बढ़ने से कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। ऐसे में जल्द ही इस महामारी से छुटकारा मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 20,799 नए केस मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है।
भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या: 2,64,458
अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा: 3,38,34,702
अब तक ठीक हुए कुल मरीज: 3,31,21,247
कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा: 4,48,997
देश में कोरोना से संक्रमित एक्टिव केस का आंकड़ा कुल मामले के एक प्रतिशत से नीचे (0.78 प्रतिशत) है। जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 180 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
देश के पांच राज्य ऐसे हैं। जहां कोरोना वायरस के दैनिक मामले सबसे ज्यादा हैं। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इन पांच राज्यों में- केरल (12297 केस), महाराष्ट्र (2692 केस), तमिलनाडु (1531 केस), आंध्र प्रदेश (765 केस) और पश्चिम बंगाल (701 केस) शामिल हैं। कोरोना वायरस के नए मामलों में 86.47 फीसदी केस इन्हीं पांच राज्यों से हैं और इनमें 59.12 फीसदी मामलों के लिए अकेला केरल जिम्मेदार है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें भी केरल (74 मौत) में ही दर्ज की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here