देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,921 नए मामले आए सामने, 289 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में आज हल्की गिरावट दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5 हजार 921 नए केस सामने आए हैं और 289 लोगों की मौत हो गई। कल 6 हजार 396 मामले और 201 मौतें दर्ज की गई थीं। जो की कल की तुलना में कम है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते दिन देश में 13 हजार 450 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 63,878 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 14 हजार 878 तक पहुंच गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 23 लाख 78 हजार 731 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अब तक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत कोरोना टीकों की करीब 178 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। कल 24 लाख 62 हजार 5622 डोज़ दी गईं थी, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 178 करोड़ 55 लाख 66 हजार 940 डोज़ दी जा चुकी हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,05,07,232) एहतियाती टीके लगाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here