कोरोना: देश में मिले कोरोना के 2,568 नए मामले, एक्टिव केस 33,917

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर लगभग थम सी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 15 मार्च के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 2568 नए मामले सामने आए हैं। यह कल सामने आए मामलों से 2.5 फीसदी ज्यादा है। इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 29 लाख 96 हजार 62 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में 97 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है। अबतक देश में कोविड से 5 लाख 15 हजार 974 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर 40 हजार से भी नीचे आ गई है। फिलहाल देश में 33 हजार 917 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.08 फीसदी हो गया है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 98.72 फीसदी हो गई है।पिछले 24 घंटों में 4,722 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से दोगुना से भी कम है। अब तक देशभर में कुल 4 करोड 24 लाख 46 हजार 171 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 180.40 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की कुल 19,64,423 खुराक लोगों को दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here