कोरोना: देश में आज फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 1,938 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,938 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 150 अधिक हैं। इस दौरान 67 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कोरोना की स्थिति को लेकर अपडेट जारी किया है। देश में कल यानी बुधवार को कोरोना के 1,778 मामले सामने आए थे जबकि मंगलवार को कुल 1,581 मरीज मिले थे। राहत की बात है कि कोरोना के एक्टिव मामले लगातार घट रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,531 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर अब 22,427 हो गए हैं। बुधवार को कोरोना के 23,087 एक्टिव मामले थे। कोरोना से अब तक कुल 4,24,75,588 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 5,16,672 लोगों की जान जा चुकी है।

दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 132 नए केस सामने आए हैं, हालांकि राहत की बात ये रही कि इस दौरान किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 149 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 222 लोग स्वस्थ भी हो गए। वहीं मुंबई में बीते 24 घंटों में 49 लोगों की मौत हो गई।

देश में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 182 करोड़ के पार हो चुका है। टीके की करीब 182.14 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। टीके की पहले डोज 97.74 करोड़ लोगों को दी गई हैं जबकि 82 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसके साथ ही 2.08 करोड़ से ज्यादा प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है। सरकार ने टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड उचित व्यवहार के पालन की पांच गुनी रणनीति पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया। कोरोना के हल्के मामलों के लिए होम आइसोलेशन प्रोटोकॉल और हाई रिस्क वाले मामलों की विशेष निगरानी जारी रखने का भी निर्देश दिया। दिशानिर्देश के अनुसार यह अनिवार्य है कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के उपयोग और शारीरिक दूरी सहित कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here