बैंक खाते से हुई धोखाधड़ी तो तुरंत यहां करें सूचित, सारे पैसे मिलेंगे वापस!

नई दिल्ली। यदि किसी के बैंक खाते से साइबर क्राइम के जरिए पैसे चोरी कर लिए जाते हैं। ऐसे में लोग बेहद डर जाते हैं, लेकिन यहां आपको डरने के बजाय समझदारी की जरूरत है, ताकि आपको आपका पैसा वापस मिल सके। भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है कि अगर आपके खाते से कोई अवैध लेन-देन होता है तो उसकी तुरंत संबंधित बैंक को सूचना देकर आप अपना नुकसान कम कर सकते हैं।
आरबीआई ने एक ट्वीट करते हुए कहा है- ‘यदि अवैध इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन से आपका नुक़सान हुआ हो, तो आपकी देयता सीमित हो सकती है, बल्कि शून्य भी हो सकती है, अगर आप अपने बैंक को तुरन्त सूचित करते हैं।’ यानी अगर आपके खाते से कोई अनधिकृत लेन-देन हो तो उसे तुरंत बैंक को सूचित करें। दरअसल बैंकों की तरफ से ऐसे साइबर फ्रॉड के मद्देनजर इंश्योरेंस पॉलिसी ली जाती है। यानी बैंक आपके साथ हुए फ्रॉड की सारी जानकारी सीधे इंश्योरेंस कंपनी को बताएगा और वहां से इंश्योरेंस के पैसे लेकर आपके नुकसान की भरपाई कर देगा। अब तो साइबर फ्रॉड से बचने के लिए इंश्योरेंस कंपनियां लोगों को भी कवरेज दे रही हैं।बजाज आलियांज और एचडीएफसी अर्गो जैसी कंपनियां ऐसे इंश्योरेंस मुहैया कराती हैं। इसमें अगर आपके खाते में कोई साइबर फ्रॉड हो जाता है तो आपको आपके पैसे वापस मिल जाएंगे। तेजी से डिजिटल होते दौर में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन काफी बढ़ी हैं, जिसके चलते साइबर फ्रॉड से बचने के इंश्योरेंस का स्कोप भी काफी बढ़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here