आयुर्वेदिक दवा बता कर लाई जा रही 1 हजार करोड़ की ड्रग्स मुंबई में जब्त

    मुंबई: 191 किलोग्राम हेरोइन की एक बड़ी खेप मुंबई में पकड़ी गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत एक हज़ार करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने बताया कि नवी मुंबई स्थित नवा सेवा पोर्ट पर पकड़ी गई हेरोइन की ये खेप अफगानिस्तान से पाकिस्तान होते हुए समुद्र के रास्ते मुंबई के पोर्ट पर पहुंचा था। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस और कस्टम विभाग ने जॉइंट ऑपरेशन में ये खेप जब्त की है। अब तक इस सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तस्करों ने ड्रग्स को प्लास्टिक के पाइप में छुपाकर रखा था। इस पाइप पर इस तरह से पेंट किया गया था कि ये बांस के टुकड़े दिख रहे थे। तस्करों ने इसे आयुर्वेदिक दवा बताया। इस मामले में ड्रग्स के इंपोर्ट के डटक्यूमेंट्स तैयार करने वाले दो कस्टम हाउस के एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की बात भी की जा रही है, जिसमे दिल्ली के एक फाइनेंसर को भी गिरफ्तार किया गया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here