गंगा स्नान करने वाली महिलाओं की वीडियो बनाने पर प्रतिबंध, पुलिस ने लगाए चेतावनी बोर्ड

हरिद्वार।गंगा घाटों पर स्नान के दौरान बालिकाओं और महिलाओं के फोटो, वीडियो बनाने और रील्स बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डालने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई होगी। इसके लिए अब हरिद्वार पुलिस ने चेतावनी बोर्ड भी लगा दिए हैं। बोर्ड पर चेतावनी दी गई है कि महिलाओं के फोटो, वीडियो और रील्स बनाना कानूनन अपराध है।
इस मामले में हिंदू जनजागृति समिति और उसके अधिवक्ताओं की टीम ने गंगा में स्नान जैसे धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान बिना अनुमति वीडियो बनाकर अपलोड करने के संबंध में कई ब्लॉगर के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग और उत्तराखंड महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने ऐसी गतिविधियों को रोकने और जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए गंगा घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगवाए हैं। जिनमें स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि महिलाओं के फोटो, वीडियो और रील्स बनाना कानूनी अपराध है। इसकी शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
बता दें कि चारधाम यात्रा सीजन में देश भर से ब्लॉगर और इंटरनेट मीडिया इन्फलुएंसर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। कुछ दिन से देखने में आ रहा था कि कुछ ब्लॉगर हर की पैड़ी सहित आसपास के गंगा घाटों पर स्नान करती महिलाओं और बालिकाओं के फोटो और वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर डाल रहे हैं। इंस्टाग्राम और फेसबुक रील्स बनाने वाले भी धर्मनगरी की मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं। हाल के दिनों में कई ऐसे वीडियो प्रसारित होने पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि इस सबंध में हर की पैड़ी पुलिस चौकी की टीम को सतर्क कर दिया गया है। वहीं, समिति ने सभी श्रद्धालुओं और विशेषकर महिलाओं से आग्रह किया है कि वे जागरूक रहें और ऐसी किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।








I do like the manner in which you have presented this specific problem and it does indeed offer us some fodder for thought. Nonetheless, through everything that I have seen, I really wish as other opinions stack on that folks keep on point and don’t embark upon a soap box involving some other news du jour. All the same, thank you for this excellent point and though I do not agree with it in totality, I regard the standpoint.
Enjoyed studying this, very good stuff, appreciate it. “Love begets love, love knows no rules, this is the same for all.” by Virgil.
I like this post, enjoyed this one appreciate it for posting. “The world is round and the place which may seem like the end may also be only the beginning.” by George Baker.
I really like your writing style, good info , appreciate it for posting : D.
It’s actually a nice and useful piece of info. I am glad that you shared this useful info with us. Please keep us up to date like this. Thank you for sharing.