शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत को सरकार तैयार: रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ पिछले 50 दिनों से प्रदर्शन कर रहे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए मोदी सरकार तैयार हो गयी है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस बात के संकेत दिए हैं कि सरकार शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर सकती है। रविशंकर प्रसाद ने एक ट्वीट करके इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “मोदी सरकार लोगों से उनकी शंकाओं को दूर करने के लिए बातचीत करने को तैयार है, लेकिन व्यवस्थित तरीके से”।

गौरतलब है कि दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले करीब 50 दिन से नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। आगामी 8 फरवरी को होनेवाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी यह बड़ा मुद्दा बन गया है।
वहीँ शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी लगातार धरना दे रहे हैं जिसके कारण कालिंदी कुंज से नोएडा का रास्ता पिछले डेढ़ महीने से पूरी तरह बंद है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को रास्ता खुलवाने का निर्देश दिया लेकिन प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here