मेरे कहने से फर्क पड़ा : हरदा

  • गुुरुग्राम में एक अस्पताल में भर्ती चार कोरोना पॉजिटिव नर्सों का मामला
  • कांग्रेस नेता बोले, अब उन्हें गिरफ्तार करवाने की धमकी दे रहे हैं भाजपा के दोस्त

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि गुुरुग्राम में एक अस्पताल में भर्ती चार नर्सों के बारे में उन्हेंं अभिभावकों ने बताया था। बताया गया था कि चारों बच्चियां कोरोना पॉजिटिव हैं।
भाजपा के ट्वीट के जवाब में कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि उन्हें भी यह बताया गया था कि कुछ को कोरोना पॉजिटिव के रूप में क्वारंटीन किया है। ईएसआई के बारे में यह भी जानकारी मिली कि प्रभावित नर्सों की सही से देखभाल नहीं हो रही है। इसलिए उन्होंने सार्वजनिक रूप से ट्वीट किया। हरीश ने कहा कि मेरे कहने से कम से कम इतना फर्क तो पड़ा कि अस्पताल में देखरेख की जा रही है। जिस संस्था में वो थीं उन्होंने भी कुछ सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। हरीश रावत के मुताबिक भाजपा के दोस्त अब उन्हें गिरफ्तार करवाने की धमकी दे रहे हैं। कहा कि लगता है भाजपा अहंकारी पार्टी हो गई है। कानून लोगों की हिफाजत के लिए होता है, राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को दबाने के लिए नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here