अचानक कैंपटी फॉल में आया उफान, बाल-बाल बची सैकड़ों पर्यटकों की जान! देखें वीडियो

  • पुलिस ने झरने में नहा रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की जान सांसत में डाल दी है। बारिश से बरसाती नाले, झरने उफान पर हैं। सोमवार शाम को मसूरी के कैंपटी क्षेत्र में ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश होने से कैंपटी फॉल में अचानक पानी का बहाव तेज हो गई। पुलिस ने झरने में नहा रहे 250 से अधिक पर्यटकों को वहां से हटाया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इसलिए उनकी जान बाल-बाल बच गई। पानी बढ़ने से पर्यटकों और लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया।

कैंपटी थानाध्यक्ष नवीन चंद्र जुराल ने बताया कि ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की सूचना के बाद तत्काल कैंपटी फॉल में तैनात जवानों को अलर्ट कर दिया था। इसके बाद फॉल में नहा रहे पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। मसूरी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बरसाती नाले-खाले सब उफान पर हैं। नालियां बंद होने से सड़कों पर पानी भर गया। देहरादून मार्ग, कैंपटी मार्ग, धनोल्टी मार्ग में कई जगह पत्थर और मलबा आने से आवाजाही बाधित हुई। माल रोड का लुत्फ उठाने पहुंच रहे पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here