कोरोना : देहरादून शहर ‘हॉट स्पॉट’ क्षेत्र घोषित!

पूरी चौकसी के बावजूद…

  • उत्तराखंड में अब तक मिले कुल 32 संक्रमितों में से 18 पाये गये हैं देहरादून के
  • पूरे क्षेत्र में विशेष निगरानी व संक्रमित लोगों की पहचान को होगी एंटीबॉडी ब्लड टेस्टिंग

देहरादून। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज बढ़ने पर त्रिवेंद्र सरकार ने देहरादून शहर को ‘हॉट स्पॉट’ क्षेत्र घोषित कर दिया है। प्रदेश में अब तक मिले कुल 32 संक्रमितों में से 18 देहरादून के हैं। पूरे क्षेत्र में विशेष निगरानी व संक्रमित लोगों की पहचान के लिए एंटीबॉडी ब्लड टेस्टिंग की जाएगी।
उधर देहरादून के डोईवाला में कोरोना के दो पॉजिटिव मामले मिलने के बाद नगरवासियों ने कॉलोनियों में भी बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घरों में रहकर ही कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है। चौकसी के चलते कॉलोनियों के लोग बारी-बारी मुख्य द्वार पर ड्यूटी दे रहे हैं।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी देहरादून के तीन होटलों को सरकार द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया है। इनमें होटल वाईस राय इन, स्काई स्कैपरस और दून कैसल शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here