लगातार बढ़ रहा कोरोना का खतरा, पिछले 24 घंटे में 10,542 नए केस आए सामने

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में करीब 38 फीसदी की वृद्धि हुई है। जहां मंगलवार को सात हजार के पार नए मामले मिले थे वहीं आज दस हजार 542 केस सामने आए हैं। महामारी से देशभर में पिछले 24 घंटे में 38 लोगों की जान गई। इससे एक दिन पहले कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई थी। केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र देश के सबसे संक्रमित राज्य हैं। जहां केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2041 मामले सामने आए, तो दिल्ली में 1537 और महाराष्ट्र में 949 नए केस मिले हैं। वहीं, कर्नाटक में 379, तमिलनाडु में 527, यूपी में 818 कोरोना के केस सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 38 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। देश में अब तक कोरोना की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 4,48,45,401 हो गई है। वहीं, इससे मरने वालों की संख्या 5 लाख 31 हजार 190 पहुंच गई। सबसे ज्यादा 11 मौतें केरल में हुईं।

वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. राज्य में कोविड के 949 नए मामले सामने आए, जबकि 6 की मौत हुई। मौजूदा समय में COVID का प्रमुख रूप Omicron XBB.1.16 से ज्यादातर मरीज पीड़ित हैं। कुल 681 मामले इस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए. इस वैरिएंट से 4 मौतें दर्ज की गईं। आज यानी 18 अप्रैल तक राज्य में 6118 एक्टिव केस हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here