भारत में कोरोना केसों में उछाल, इन तीन राज्यों में अगली लहर का खतरा!

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ने फिर से परेशानी खड़ी कर दी है। बीते 24 घंटों में 7 हजार से ज्यादा केस आए हैं। एक्टिव मामले 40 हजार से अधिक हो चुके हैं। करीब 9 महीनों के बाद सक्रिय केस इतना बढ़े हैं। चिंता की बात यह है कि देश के तीन राज्यों में वायरस गंभीर संकट पैदा कर रहा है। अकेले केरल में ही कोविड के 14506 एक्टिव केस हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 4875 और दिल्ली में 2876 मामले हैं। राजधानी दिल्ली में नए मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दो-दो तथा गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,016 हो गई। वहीं अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 40,215 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.9 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.72 प्रतिशत हैए अभी तक कुल 4,42,04,771 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here