देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार

  • 24 घंटे में आए 81,466 नए मामले, 469 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। शुक्रवार को कोरोना के सर्वाधिक 81 हजार से ज्यादा मामले सामने आए और 469 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली सरकार ने आज इसे लेकर आपात बैठक बुलाई है। महाराष्ट्र में दोबारा लॉकडाउन लगाया जा सकता है। पिछले 24 घंटे में देश में 81,466 नए मामले सामने आए हैं जबकि 469 लोगों ने दम तोड़ दिया है। वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में मौजूदा समय में 6,14,696 मरीजों का इलाज चल रहा है। हांलाकि कोरोना टीकाकरण अभियान की रफ्तार तेज हो गई है। एक अप्रैल को 36 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। अब तक छह करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की खुराक ले चुके हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here