पिथौरागढ़ उपचुनाव की भेंट चढ़ी आज की कैबिनेट बैठक

25 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में कई मंत्रियों की है व्यस्तता

देहरादून। प्रदेश मंत्रिमंडल की आज बुधवार की प्रस्तावित बैठक पिथौरागढ़ उपचुनाव की भेंट चढ़ गई है। बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ उपचुनाव में कई मंत्रियों की प्रचार कार्यक्रमों में व्यस्तता के चलते बैठक टाली गई है। 25 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले भाजपा प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। अभी अंतिम दौर के प्रचार में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की चुनावी जनसभाएं होनी है।
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद रिक्त हुई पिथौरागढ़ सीट पर इसी सप्ताह उपचुनाव होना है। भाजपा इस उपचुनाव के लिये पूरी तैयारी से उतरी है। कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत सहित कई दिग्गजों के कैंप करने के बाद भाजपा भी अंतिम दौर के प्रचार में पूरी ताकत झोंकने जा रही है। इसी के चलते भाजपा सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक को अगले सप्ताह के लिए टाल दिया है।
बताया गया है कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे मंगलवार से वहीं कैंप कर रहे हैं, जबकि यशपाल आर्य आज बुधवार को पहुंच गये हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कल बृहस्पतिवार को दौरा है। ऐसे में मंत्रिमंडल की बैठक को अब अगले सप्ताह 27 नवंबर को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here