हिमाचल के लाहौल-स्पीति में पहाड़ी का हिस्सा टूटा, चंद्रभागा नदी का बहाव रुका

  • दो-तीन गांवों के लोगों ने छोड़ा घर
  • सैकड़ों बीघा जमीन जल में समायी

केलांग हिमाचल। हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। लाहौल-स्पीति जिले के उदयपुर उपमंडल के नालडा के सामने पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर चंद्रभागा नदी में गिर गया है। जिससे नदी का बहाव रुक गया। जिस कारण कई गांवों की सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न हो गई है। जसरथ और तंडग गांव के लोग अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़कर भाग गए हैं। जसरथ पुल के एक छोर तक पानी पहुंच गया है। सुबह के समय पहाड़ी से भूस्खलन के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा शिमला में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे हैं। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने घाटी के सभी प्रधानों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है।
गुरुवार को किन्नौर में नेशनल हाईवे-5 पर निगुलसेरी के समीप भूस्खलन हो गया था, जिसमें अभी तक राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। भयावह भूस्खलन के तीसरे दिन शुक्रवार को रेस्क्यू टीमों ने मलबे से दो ओर लोगों के शवों को निकाला है। मरने वालों की संख्या 16 पहुंच गई है। हादसे के दिन 40 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here