उत्तराखंड : कार पर गिरी चट्टान ने ली ईओ की जान, बाल-बाल बचे तीन लोग

चमोली। जिले में गोपेश्वर-पोखरी सड़क पर कार पर बोल्डर गिरने से पोखरी नगर पंचायत के ईओ नंदराम तिवारी की मौत हो गई। वाहन में चार लोग सवार थे।
इस दौरान चट्टान से पत्थर गिरते देख वाहन से तीन लोग बाहर निकल गए, लेकिन वाहन चला रहे नंदराम तिवारी को भागने का मौका नहीं मिला। कार बोल्डर की चपेट में आ गई और नंदराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
उधर देर रात हुई सड़क दुर्घटना में विकासनगर निवासी वरुण डंग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनकी बाइक मुख्य बाजार में गीता भवन के समीप कार से टकरा गई थी, उन्हें उपचार के लिए लेहमन अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
आज सोमवार सुबह कर्णप्रयाग-नैनीसैंण मोटर मार्ग पर आईटीआई से करीब दो किमी. आगे एक चलती कार पर चट्टान से पत्थर गिर गए। हादसे में कार चालक को हल्की चोट आई है। जबकि दो अन्य लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here