प्रियम गर्ग बोले बांग्लादेश की जीत पर

  • बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अंडर 19 फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम से बदसलूकी की

नई दिल्ली । बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अंडर 19 फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम से बदसलूकी की। भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग ने मैच के बाद  बांग्लादेश के खिलाड़ियों की इस हरकत पर अपना रिएक्शन दिया है। अकबर अली की कप्तानी पारी से बांग्लादेश ने आईसीसी अंडर.19 क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया। कम स्कोर वाले मैच में बारिश से प्रभावित इस डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से मात दी। बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अंडर 19 फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम से बदसलूकी की। भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग ने मैच के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों की इस हरकत पर अपना रिएक्शन दिया है। मैच के बाद कप्तान प्रियम गर्ग ने कहा, विरोधियों का रिएक्शन काफी गंदा था।उन्होंने कहा, हम सोचते हैं कि यह गेम का हिस्सा है। कभी आप जीतते हैं तो कभी हारते हैं लेकिन उनका रिएक्शन बहुत गंदा था। मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए लेकिन कोई बात नहीं। भारतीय टीम की हार पर कप्तान ने कहा यह हमारा दिन नहीं था। यह खराब दिन था, कम स्कोर होने के बावजूद हमने उनके लिए मुश्किल खड़ी की और टीम ने आखिर तक लड़ाई की। इसके लिए मैं टीम का धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि गेंदबाजों ने अपना बेस्ट दिया। प्रियम गर्ग ने अपनी हार का कारण टॉस को बताया। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने टीम की इस हरकत पर अफसोस जाहिर करते हुए माफी मांगी है। और कहा कि किसी भी स्थिति में हमें विरोधियों के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए। हमें खेल के प्रति सम्मान रखना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here