‘पैरासाइट’ को मिला बेस्ट मूवी का ऑस्कर

हॉलीवुड। 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स (OSCARS) का आयोजन रविवार रात हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में हुआ। दक्षिण कोरिया में बनी फिल्म ‘पैरासाइट’ को बेस्ट मूवी का ऑस्कर अवार्ड मिला। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ‘जोकर’ के लिए वॉकिन फीनिक्स को मिला। ‘पैरासाइट’ के लिए बॉन्ग जून हो ने बेस्ट डायरेक्टर का खिताब जीता। इस फिल्म को कुल चार अवार्ड – बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटिगरी में मिले हैं। वहीं, फिल्म ‘जूडी’ के लिए रिनी जैलवेगर बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं।

बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ‘जोकर’ के लिए वॉकिन फीनिक्स
‘पैरासाइट’ बेस्ट मूवी
जानिए किसको कौन सा अवॉर्ड मिला :-
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- ब्रैड पिट ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लौरा डेरन ‘मैरिज स्टोरी’
बेस्ट म्यूजिक (ओरिजिनल सॉन्ग)- ‘रॉकेटमैन’
बेस्ट म्यूजिक- ‘जोकर’
बेस्ट इंटनेशनल फीचर फिल्म- दक्षिण कोरिया की फिल्म ‘पैरासाइट’
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग- काजु हिरो, ऐनी मॉर्गन और विवियन बेकर ‘बॉम्बशेल’
बेस्ट विजुअल इफेक्ट- ‘1917’
बेस्ट फिल्म एडिटिंग- माइकल मैकसकर और एंड्रयू बकलैंड ‘फोर्ड वी फेरारी’
बेस्ट सिनेमौटोग्राफी- रोजर डीकिन्स ‘1917’
बेस्ट साउंड मिक्सिंग- मार्क टेलर और स्टुअर्ट विल्सन ‘1917’
बेस्ट साउंड एडिटिंग- डोनाल्ड सिल्वेस्टर ‘फोर्ड वी फेरारी’
बेस्ट डॉक्यूमेंड्री शॉर्ट सबजेक्ट- ‘लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन ए वॉरजोन’
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- ‘अमेरिकन फैक्ट्री’
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- जैकलीन ड्यूरन को ‘लिटिल वुमन’
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- ‘द नेबर्स विंडो’
बेस्ट स्क्रीनप्ले अवॉर्ड- ‘जोजो रैबिट’
ओरिजनल स्क्रीनप्ले- ‘पैरासाइट’
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- ‘हेयर स्टोरी’
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- ‘टॉय स्टोरी 4’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here