मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद, कई घंटे फंसे रहे सैकड़ों वाहन

बदरीनाथ। आज शनिवार तड़के अचानक मलबा आने से तोताघाटी में बदरीनाथ हाईवे पर आवागमन ठप हो गया। शनिवार सुबह करीब चार बजे से यहां सैकड़ों वाहन घंटों फंसे रहे। किसी तहर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया।
गौरतलब है कि देवप्रयाग से करीब 25 किलोमीटर दूर तोता घाटी में लगभग डेढ़ साल से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने का काम चल रहा है। यहां कटिंग के दौरान काम चलने से आये दिन हाईवे बाधित हो जाता है।

शुक्रवार रात यहां चट्टान तोड़ने के समय भारी मलबा सड़क पर आ गिरा। जिससे यहां शनिवार सुबह चार बजे से ही सैकड़ों वाहन फंसे रहे। जिनमें बर्फबारी देखने जा रहे सैलानी, दूध और सब्जी के छोटे वाहन, अखबार के वाहन, रोडवेज की बस सहित टैक्सी शामिल रहे। दोनों ओर 2-2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही। पीडब्ल्यूडी राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि मलबा हटाने के लिए मशीन लगाई गई। राजमार्ग को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे खोल दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here