नैनीताल : खाई में गिरा कैंटर, एक की मौत

  • पहाड़ी दरकने से अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ हाईवे बंद, वाहनों की लगी कतारें

नैनीताल। आज बुधवार सुबह ज्योलीकोट-नैनीताल हाईवे पर आम पड़ाव के पास एक कैंटर ट्रक खाई में गिर गया। हादसे में चालक सहित चार लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। घायलों को इलाज के लिए हल्द्वानी लाया गया है।
हादसा आज बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। इस दौरान एक कैंटर ट्रक संख्या यूकेडी 04 डी 8675 को चालक गोविंद लाल (50) निवासी सिमलखेत बेलुवाखान चला रहा था। ट्रक हल्द्वानी आ रहा था। ट्रक में राज मिस्त्री दो भाई विजय (26) व विनोद ( 34) पुत्र बाल किशन और हरीश लाल (32) पुत्र शंकर लाल सवार थे। रास्ते में आम पड़ाव के पास यह वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गया। हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों ने किसी तरह खाई से निकाला और 108 की सहायता से एसटीएच हल्द्वानी भिजवा दिया। हरीश लाल ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।
उधर भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे भौर्यामोड़ की पहाड़ी खिसकने से बंद हो गया। यहां अल्मोड़ा की तरफ आने जाने वाले वाहन वाया रानीखेत, वाया नथुवाखान व भवाली खैरना से हो जा रहे हैं। पिथौरागढ़ घाट नेशनल हाईवे भी पहाड़ी दरकने से बंद हो गया है। दोनों ओर सैकडों वाहन फंसे हुए हैं। यात्री परेशान हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here