काम की खबर: फ्री में हो रहा आधार से जुड़ा ये जरूरी काम, बस इतने दिन मौका…फिर देने होंगे पैसे

0
57

नई दिल्ली। आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) आपकी पहचान का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। बैंक में खाता खुलवाना हो, बच्चे का एडमिशन कराना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, इसकी जरूरत पड़ती ही है। UIDAI फिलहाल आधार कार्ड को अपडेट करने की सुविधा मुफ्त में दे रहा है। हालांकि फ्री में आधार को अपडेट करने की डेडलाइन इस महीने खत्म हो जाएगी। यदि आपने अपना आधार अपडेट नहीं कराया है तो तुरंत इस काम के लें, क्योंकि तय तारीख के बाद इस काम के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे।

14 सितंबर है फ्री आधार अपडेट की डेडलाइन

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 10 साल से ज्‍यादा समय पहले बनवाए गए आधार कार्ड (Aadhaar Cad) को फ्री में अपडेट करवाने की सुविधा दी हुई है और इसकी डेडलाइन को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है। पहले इसे 14 मार्च से बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दिया गया था और फिर इस लास्ट डेट को एक बार फिर बढ़ाते हुए 14 सितंबर तक कर दिया गया था। मतलब महज 14 दिन बचे हैं आपके पास इस काम को फ्री में कराने के लिए, इसके बाद तय शुल्क लागू कर दिया जाएगा।

डेडलाइन खत्म होने के बाद लगेगा इतना चार्ज

आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की इस तय डेडलाइन (Aadhaar Update Deadline) के बाद आपको ये जरूरी काम करने के लिए यूआईडीएआई द्वारा तय चार्ज देना होगा, जो 50 रुपये है। खास बात ये है कि यूआईडीएआई द्वारा दी जा रही आधार कार्ड अपडेट करने की यह फ्री सर्विस केवल myAadhaar Portal पर उपलब्ध है।

UIDAI ने दस वर्ष से ज्यादा समय पहले बने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करवाने की सुविधा दी है। इसकी डेडलाइन कई बार बढ़ चुकी है। इससे पहले 14 मार्च से बढ़ाकर 14 जून किया गया था। फिर अंतिम तारीख को बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया। अब आपके पास इस काम को करने के लिए दो सप्ताह का समय है। इसके बाद शुल्क लागू हो जाएगा।

ऑनलाइन आधार कार्ड डिटेल अपडेट करें

1- यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ पर जाना होगा।

2- होमपेज पर माई आधार पर जाएं। रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए ओटीटी को डालकर लॉगइन करें।

3- इसके बाद अपनी डिटेल्स को चेक करें। अगर सही तो तो बॉक्स पर टिक करें।

4- डेमोग्राफिक जानकारी गलत होने पर ड्रॉप-डाउन मेनू से डॉक्यूमेंट्स सिलेक्ट करें और अपडेट दस्तावेज अपलोड करें।

5- यह डॉक्यूमेंट्स जेपीईजी, पीएनजी और पीडीएफ में अपलोड कर सकते है।

Leave a reply