नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली। जहां टीम इंडिया को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया ने काफी खराब प्रदर्शन किया। इसी बीच टीम इंडिया के लिए खेल चुके विकेटकीपर ने अचानक से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऋद्धिमान साहा ने ऐलान किया है कि वह क्रिकेट से सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे।
रिद्धिमान साहा का क्रिकेट करियर
रिद्धिमान साहा ने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं। 40 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए रिद्धिमान ने 1353 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा 9 वनडे मैचों की 5 पारियों में इस खिलाड़ी ने 41 रन बनाए थे। इसके अलावा साहा ने 138 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं। जिसमें उनके नाम 14 शतक और 43 अर्धशतक के साथ 7013 रन दर्ज हैं।
अपने रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान
साहा ने कहा कि क्रिकेट में एक शानदार सफर के बाद, यह सीजन मेरा आखिरी सीजन होगा। मुझे बंगाल का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला है। रिटायरमेंट से पहले मैं सिर्फ रणजी ट्रॉफी खेलूंगा। इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों का धन्यवाद, आपका समर्थन बहुत मायने रखता है।