देहरादून में एक और सड़क हादसा, छह गाड़ियां आपस में टकराकर पलटीं, एक की मौत; कई घायल
देहरादून।राजधानी देहरादून में बुधवार देर रात फिर बड़ा हादसा हुआ है। ये हादसा थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली हाइवे पर आशारोड़ी चेक पोस्ट पर हुआ है। यहां छह गाड़ियां आपस में टकरा गईं और पलट गईं। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात को आशारोड़ी चेक पोस्ट पर सेल्स टैक्स विभाग के अफसर रूटीन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान सेल्स टैक्स कर्मचारियों और पीआरडी जवान ने एक यूटिलिटी वाहन को रुकने का इशारा किया। यूटिलिटी के अचानक रुकने से उसके पीछे आ रहे कई वाहन टकराते चले गए। इन वाहनों को तेज रफ्तार कंटेनर ले जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। पीछे से आ रहे 2 डंपर भी कंटेनर से टकराकर पलट गए। घटनास्थल पर एक कार भी पलटी है। एक बाइक भी टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना क्लेमनटाउन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को निकाल कर इलाज के अस्पताल भिजवाया।
थाना क्लेमनटाउन प्रभारी पंकज धारीवाल ने बताया है कि हादसे में यूटिलिटी में सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखदेव निवासी दमकड़ी सहारनपुर के रूप में हुई। सुखदेव का बेटा सुधांशु गंभीर रूप से घायल है। इस दौरान सेल्स टैक्स के कर्मचारी सुमन दास और नवीन महर भी घायल हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा दुर्घटना की जांच की जा रही है।
बता दें कि देहरादून में सोमवार रात को भी भीषण सड़क हादसा हुआ था। उस हादसे में इनोवा में सवार 3 छात्रों और 3 छात्राओं की मौत हो गई थी। एक छात्र गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।