उत्तराखंड PCS मेन्स परीक्षा के लिए UKPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, इस तारीख से जमा करें फीस
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का पीसीएस प्री एग्जाम जिन अभ्यर्थियों ने पास किया है, उनके लिए पीसीएस मेन्स परीक्षा के लिए शुल्क जमा कराने का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। आयोग ने 7 सितंबर से 21 सितंबर तक शुल्क जमा करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक, 182 पदों के सापेक्षक 14 जुलाई को पीसीएस प्री परीक्षा हुई थी, जिसका परिणाम 28 अगस्त को जारी किया गया था। प्री परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए अब सात सितंबर से 21 सितंबर तक शुल्क जमा करने का मौका है। मुख्य परीक्षा हरिद्वार और हल्द्वानी में कराई जाएगी। केंद्र का विकल्प ऑनलाइन भरना होगा। उन्होंने बताया कि एक बार एग्जाम सेंटर का चयन करने के बाद इसमें बदलाव नहीं होगा। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वह समय से अपना शुल्क जमा कर आगे की प्रक्रिया में भाग लें। जो अभ्यर्थी शुल्क जमा नहीं कर पाएगा, उसका आवेदन निरस्त माना जाएगा।
आपको बता दें कि मुख्य परीक्षा के लिए प्री एग्जाम को पास करने वाले अभ्यर्थी को प्री एग्जाम के रिजल्ट को मेंस एग्जाम के आवेदन पत्र के साथ जमा करने की जरूरत नहीं है। मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को सूचना अलग से जारी की जाएगी। उसके बाद ही सारे डॉक्यूमेंटेशन का मिलान होगा।
यूकेपीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 272 रुपए है। ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 172 रुपए है। एससी एसटी के लिए एग्जाम फीस 122 रुपए है। ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क 172 रुपए भरना होगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क सिर्फ ₹22 रखा गया है।