ध्यान देंः ऑक्सीमीटर के इस्तेमाल से फैल सकता है कोरोना!

जानिए इस रिपोर्ट में

देहरादून। उत्तराखंड के जान-माने फिजिशियन डाॅक्टर एसडी जोशी का कहना है कि ऑक्सीमीटर के गलत इस्तेमाल से भी कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। जोशी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ सामाजिक संगठन व जागरूक शहरी लोग घर-घर जाकर लोगों की ऑक्सीमीटर से ऑक्सीमीटर लेबल चैक कर रहे हैं। जोशी का कहना है कि देखने में आ रहा है। ऑक्सीमीटर से एक दूसरे का आक्सीजन लेबल व पल्स रेट चैक कर रहे हैं। ऑक्सीमीटर लेबल व पल्स रेट चैक करते समय बरती जाने वाली सावधानियों को भी यह लोग नजर अंदाज कर रहे हैं। उनका कहना है कि गलत से अगर किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति का जिसे यह पता नहीं कि वह संक्रमित है या नहीं ऑक्सीमीटर से ऑक्सीमीटर लेबल व पल्स रेट चैक किया गया। उसके फौरन बाद उसी ऑक्सीमीटर से दूसरे व्यक्ति का पल्स रेट चैक कर लिया गया तो संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना है।

डाॅक्टर जोशी ने पूरा प्रेक्टिकल कर बताया कि किस तरीके से आप सही ढंग से ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल करके पल्स रेट चैक कर सकते हैं। एक से दूसरे व्यक्ति की ऑक्सीमीटर लेबल व पल्स रेट चैक करते समय उसे सेनेटाइज अवश्य कर लें। बिना सेनेटाइज किए, उससे दूसरे व्यक्ति की उंगली में न लगाएं यह खतरनाक हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here