दून में वन अधिकारी मर्डर का खुलासा : आरोपी बोला- ‘गलत काम कराते थे, इसलिए मार डाला’

देहरादून। यहां करनपुर में करीब दो माह पहले वन विभाग के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी की हत्या के आरोप में पुलिस ने राजस्थान से युवक को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार युवक से बुजुर्ग गलत काम (अप्राकृतिक संबंध) करता था। घटना से एक दिन पहले भी युवक को इसी काम के लिए बुलाया था। पूरी रात उससे गलत काम कराया तो उसने तंग आकर बुजुर्ग की हत्या कर दी।गौरतलब है कि बीते दो अप्रैल को करनपुर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में सुरेंद्र जायसवाल का शव बरामद हुआ था। उनके पास में एक बैग पड़ा था। पता चला कि किसी ने बैग की तनी से गला घोंटकर उनकी हत्या की है।कुछ दिन पहले पुलिस टीम को पता चला कि हत्या में संदिग्ध युवक राजस्थान में रह रहा है। शनिवार को पुलिस टीम राजस्थान के भिवाड़ी पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल कुमार बताया। उसने बताया कि सुरेंद्र से उसकी करीब सात साल पहले मुलाकात वृंदावन के गोवर्धन में हुई थी। उस वक्त जायसवाल वहां घूमने के लिए आए हुए थे। पुलिस के अनुसार राहुल नशे का आदी था और खर्च के पैसे भी उसके पास नहीं रहते थे। इस पर जायसवाल ने उसे लालच दिया कि वह उनके साथ गलत काम करे। इस तरह कुछ सालों तक चला।कभी जायसवाल उसके पास चला जाता था तो कभी वह राहुल को बुला लेता था। एक बार राहुल ने जायसवाल से संपर्क बंद करने की ठान ली, लेकिन वह राजस्थान पहुंच गए। यहां उन्होंने राहुल को ब्लैकमेल किया कि अगर वह उनके साथ यह काम नहीं करेगा तो वह परिजनों को सब बता देंगे।राहुल फिर से दबाव में आ गया और उनके कहने पर सब करने लगा। इस साल की शुरुआत में वह काम की तलाश में हरिद्वार आया था। 30 मार्च को जायसवाल ने राहुल को बुलाया और फिर से गलत काम करवाया। एक अप्रैल की पूरी रात कथित तौर पर बुजुर्ग ने इस तरह की हरकत की तो वह तंग आ गया और जायसवाल की बैग की तनी से गला घोटकर हत्या कर दी।जायसवाल 25 वर्षों से अपने परिवार से अलग रह रहे थे। हत्या के बाद पुलिस ने पारिवारिक विवाद की दृष्टि से भी जांच की थी। पुलिस ने राहुल का गैर जमानती वारंट भी अदालत से प्राप्त किया था। इससे पहले उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका था। आरोपी को तलाशने में लगभग दो महीने का समय पुलिस को लगा। डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूडी ने बताया कि करनपुर में हुई बुजुर्ग की हत्या के आरोप में राजस्थान से युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में युवक ने बुजुर्ग के बारे में बताया कि वह उससे गलत काम करवाते थे। इसी खुन्नस में उनकी हत्या कर दी। पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here