कुमाऊं में भारी बारिश, पिथौरागढ़ में पुल बहा

  • बिजली गिरने से एक की मौत, कुमाऊं में अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी 
  • पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और मैदानी इलाकों में बारिश व आंधी आने के आसार 

देहरादून। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में प्री-मानसून सक्रिय हो गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और मैदानी इलाकों में बारिश व आंधी आने के आसार हैं। सितारगंज में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पिथौरागढ़ में बारिश से नाचनी-रामगंगा में बागेश्वर के गांवों को जोड़ने के लिए बना अस्थायी पुल बह गया है। इससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर रुद्रपुर के नगला के पूर्व ग्राम प्रधान पति पृथ्वीपाल सिंह की मौत हो गई है। 
मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेशभर में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, कुमाऊं में अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों में पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है। कुमाऊं क्षेत्र में विशेषकर नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश में मानसून एक जुलाई के आसपास सक्रिय होगा, लेकिन प्री-मानसून की बारिश शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है। देहरादून में सुबह से बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई। रुद्रपुर में सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। अल्मोड़ा, चंपावत, रामनगर, सितारगंज, रानीखेत में भी सुबह बारिश हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here