Uttarakhand Weather: अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी के आसार…

0
1

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आगामी सात दिसंबर से प्रदेश में बारिश के आसार हैं। साथ ही चोटियों पर बर्फबारी भी हो सकती है। जिसके बाद तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी। हालांकि बारिश के बाद सूखी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 7, 8 और 9 दिसंबर को पर्वतीय जिलों में मौसम में बदलाव आ सकता है, जबकि मैदानी में क्षेत्रों में कोहरा छाने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के आसार हैं जिससे तापमान में तेजी से गिरावट आने से कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। बारिश के बाद सूखी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है।

देहरादून सहित अधिकांश इलाकों में मौसम फिलहाल शुष्क बना हुआ है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कुछ अधिक रहा। दिन भर चटक धूप खिलने के कारण गर्माहट महसूस की गई। सुबह और शाम के समय ठिठुरन बढ़ रही है। अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव आने के बाद सूखी ठंड से निजात मिल सकती है।

उत्तराखंड में इस समय कोरी ठंड ने लोगों को परेशान किया हुआ है। कोरी ठंड पड़ने की वजह से बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैं। वहीं, रात और दिन के तापमान में अंतर होने के चलते भी सर्द-गर्म की समस्‍या हो रही है। जिसकी वजह से बुजुर्गों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

Enews24x7 Team

Comments are closed.