उत्तराखंड: ऑनलाइन गेम के चक्कर में कर्ज में डूबा छात्र, उठाया खौफनाक कदम, परिवार में मचा कोहराम

0
1

हल्द्वानी।आज के दौर में ऑनलाइन गेमिंग की लत शराब से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है। इस लत में लोग लाखों-करोड़ों रुपये गंवा बैठते हैं। ऑनलाइन गेम खेलने से कर्ज में डूबे 12वीं के छात्र ने जहर खा लिया। हालत गंभीर होने पर उसे रुद्रपुर अस्पताल के बाद एसटीएच लाया गया, यहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक रुद्रपुर आदर्श कॉलोनी का रहने वाला 18 वर्षीय छात्र 12वीं में पढ़ रहा था। वह काफी दिनों से ऑनलाइन गेम खेल रहा था। परिवार वालों के मुताबिक सालभर पहले बेटे को ऑनलाइन गेम न खेलने की नसीहत दी थी, लेकिन उसकी गेम खेलने की लत नहीं छूटी। छात्र अपने दोस्तों से उधार पैसे लेकर ऑनलाइन गेम खेलता रहा। जिसमें वह पैसे हारता रहा। जिसके कारण वह पिछले कुछ महीने से लगातार तनाव में था।

इससे आहत होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। परिवार वाले उसे रुद्रपुर स्थित अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों उसे सुशील तिवारी अस्पताल भेजा। यहां उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

परिवार वालों का कहना है कि छात्र को ऑनलाइन गेम की लत लग चुकी थी। परिवार वालों के मना करने के बाद भी इसकी लत नहीं छूट रही थी। छात्र के पिता चाय की दुकान चलाते हैं। मां गृहिणी हैं छात्र तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। घटना के बाद से परिवार में कोहरा मचा हुआ है।

बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के लिए ये करें…

  • यदि बच्चा बहुत अधिक देर तक ऑनलाइन गेम खेलता है तो अभिभावक बच्चे को इसके नुकसान के बारे में बताएं।
  • पहले तो बच्चे को मोबाइल से दूर रखें। यदि नहीं मान रहा तो ऑनलाइन गेम खेलने की समय-सीमा तय करें।
  • अगर आप बच्चे के साथ समय बिता रहे हैं तो वह ऑनलाइन गेम खेलना कम या बंद कर सकता है।
  • बच्चा हर बार मोबाइल मांग रहा है तो उसे घुमाने के लिए आसपास के पार्कों में ले जाएं, जहां वह खेल में लग सकता है।
Enews24x7 Team

Comments are closed.