राजू का खुला राज: एक नहीं अब तक छह परिवारों को दे चुका धोखा, अब ये सच्चाई आई सामने

0
1

गाजियाबाद।राजू के राज से पुलिस अब जल्द ही पर्दा उठा सकती है। राजू अब तक यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान समेत कई राज्यों में परिवारों के साथ उनका खोया हुआ बेटा बनकर रह चुका है।

सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार राजू मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला है। यहां तक कि उसे बचपन में ही परिवार से बेदखल कर दिया गया था। यह जानकारी यूट्यूब पर चैनल पर आए कमेंट में दी गई है। कमेंट में दो लोगों ने अपनी बात कही है, जिसमें दोनों ने ही राजू का मूल परिवार राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में होने की बात रखी है। हालांकि पुलिस अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर पाई है।

वहीं अब ट्रांस हिंडन पुलिस की एक टीम को पुष्टि के लिए राजस्थान भेजा जाएगा। मामले में पुलिस ने सत्यापन प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं बहुत जल्द पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। राजू के परिवार से मिलने की खबर प्रसारित करने वाले न्यूज चैनल में कई लोगों ने कमेंट किया, लेकिन दो कमेंट ऐसे हैं जो राजू के रहस्य को सुलझाने में पुलिस की मदद करते दिख रहे हैं। @लर्नर_97 नाम के यूट्यूब हैंडलर ने कमेंट करके बताया कि राजू मूलरूप से श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ स्थित जैतसर का रहने वाला है। वहीं दूसरे यूट्यूब हैंडलर @rjcarpoint- jaipur3142 ने कमेंट करके बताया कि राजू का असली नाम इंद्राज है और यह बंदा जैतसर का रहने वाला है। इसके घर वालों ने इसे बहुत पहले घर से निकाल दिया था।

यहाँ भी पढ़े: भीम सिंह या मोनू शर्मा की सच्चाई क्या? जिसमें उलझी दो राज्यों की पुलिस

बता दें कि अभी तक की जांच में करीब आधा दर्जन से ज्यादा परिवार पुलिस के सामने आए हैं। जहां राजू उनका लापता बेटा बनकर रहा था। कुछ समय परिवार में रहने के बाद जब उस पर काम का बोझ पड़ता तब वह वहां से भाग कर दूसरा परिवार खोजता था। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि जानकारियों का सत्यापन करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उम्मीद है कि बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जाए।

Enews24x7 Team

Comments are closed.