बड़ी खबर : यूकेपीएससी को मिली 23 भर्ती परीक्षाओं की जिम्मेदारी, शासनादेश जारी

देहरादून। प्रदेश में लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिये बड़ी खबर आई है। पेपर लीक मामले के बाद अब रुकी हुई परीक्षाओं का जिम्मा लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) को सौंपा गया है। इसी कड़ी में अब शासन ने संशोधन करते हुए 23 परीक्षाओं को यूकेपीएससी से कराने की अधिसूचना जारी कर दी है।
इस आदेश में रैंकर्स परीक्षा का भी जिक्र है। बताया जा रहा है कि यूकेपीएससी ही अब पूर्व में हुई परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। अधिसूचना के अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग अब यूकेएसएसएससी की 23 परीक्षाएं कराएगा। यूकेपीएससी ने कंपनी के चयन का टेंडर निकाला है। गौरतलब है कि अक्टूबर-नवंबर में तीन से चार भर्तियों के विज्ञापन और दिसंबर-जनवरी 2023 में तीन से चार भर्तियों की परीक्षाएं कराने की घोषणा की थी। इस कड़ी में अब आयोग ने इन भर्तियों के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कंपनी की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here