उत्तराखंड : एक करोड़ की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, सिपाही कर रहा था तस्करी

हल्द्वानी। उत्तराखंड पुलिस के इतिहास में अबतक की सबसे बड़ी स्मैक की खेप पकड़ी गई है, जिसे देखकर पुलिस का भी सिर चकरा गया था। नैनीताल जिले के लालकुआं में पुलिस ने एक किलो 75 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आरोपियों में से एक यूपी पुलिस का सिपाही है।

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने एक बाइक सवार की तलाशी की। जिसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस ने जब उन्हें रोकना चाहा तो वो भागने लगे। जिससे पुलिस का शक और गहरा हो गया। कुछ दूर जाने के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया।

आरोपितों से एक किलो से अधिक की स्मैक बरामद की गई। जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया एक आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है जिसकी तैनाती बरेली जिले में है। आरोपितों की पहचान अर्जुन पांडे, रविंद्र सिंह और मोरपाल के रूप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here