उत्तराखंड : ऐसे भोले-भाले हैं मेरे पहाड़ के लोग!

गांवों में भी फैल रहा कोरोना

  • मेडिकल स्टोर से लेकर खाते रहे बुखार की दवा, जांच की तो दो गांवों में 49 लोग मिले संक्रमित
  • जाखणीधार, प्रतापनगर, नरेंद्रनगर और चंबा ब्लाक के गांवों में भी कई लोग बुखार से पीड़ित
  • ग्रामीणों ने कहा, अन्य गांवों में भी शिविर लगाकर स्वास्थ्य विभाग करनी चाहिए सैंपलिंग

देहरादून। पहाड़ की विषम परिस्थितियों के बीच गुजर बसर कर रहे भोले भाले ग्रामीण इस बात से अनजान हैं कि जिसे वे मामूली बुखार समझ रहे हैं, वह कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इसकी सूचना मिलने पर जब बुखार से पीड़ित लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की गई नई टिहरी में थौलधार ब्लॉक के दो गांवों में 49 लोग कोरोना संक्रमित निकले।
गौरतलब है कि थौलधार ब्लॉक के दो गांवों में दर्जनों ग्रामीण कई दिनों से बुखार से पीड़ित हैं। वह सामान्य बुखार मानकर मेडिकल स्टोर से ही दवाई लेकर खा रहे थे। सूचना पर जब बुखार से पीड़ित लोगों की कोरोना जांच की गई तो ब्लॉक के दोनों गांवों में 49 लोग कोरोना संक्रमित निकले।
इससे साफ है कि अब कोरोना संक्रमण की चपेट में पहाड़ के गांव भी आने लगे हैं। थौलधार ब्लाक के दो गांवों में बुखार पीड़ितों की जांच करने पर बयाड़ गांव में 29 और इडियान में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले।
वहीं जाखणीधार, प्रतापनगर, नरेंद्रनगर और चंबा ब्लाक के गांवों में भी कई लोग बुखार से पीड़ित मिले। जाखणीधार ब्लाक के ग्राम स्वाड़ी की प्रधान पूजा कुमाईं ने बताया कि गांव में कई लोगों को बुखार की शिकायत थी। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने गांव में आकर लोगों के सैंपल लिए हैं, जिसमें कई लोग संक्रमित मिले। ग्रामीणों को सावधानी बरतने को कहा गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को अन्य गांवों में शिविर लगाकर सैंपलिंग करनी चाहिए। वहीं सीएमओ टिहरी डा. सुमन आर्य का कहना है कि जिस गांव से बुखार पीड़ितों की सूचना मिल रही है, वहां सैंपलिंग के लिए टीम भेजी जा रही है। जरूरतमंद को दवा किट भी दी जा रही है। निजमूला घाटी के ग्रामीणों को भी बुखार और खांसी
निजमूला घाटी के ग्रामीण इन दिनों वायरल से पीड़ित हैं। ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी से गांव में मेडिकल टीम भेजने की मांग की है। 
निजमूला घाटी के गांवों में ग्रामीणों को दस दिनों से बुखार, खांसी और सिर दर्द है। क्षेत्र में स्वास्थ्य की समुचित सुविधा न होने से ग्रामीणों को राहत नहीं मिल पा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र के गांवों में अधिकांश ग्रामीण वायरल से पीड़ित हैं।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएस राणा से शीघ्र क्षेत्र में स्वास्थ्य टीम भेजने की अपील की। ग्रामीण देवेंद्र बिष्ट ने डीएम को ज्ञापन भेजकर शीघ्र क्षेत्र में स्वास्थ्य टीम भेजने की मांग की। इधर, डिप्टी सीएमओ/कोविड इंचार्ज डा. उमा रावत ने बताया कि कल शनिवार को निजमूला घाटी में चिकित्सकों की टीम भेजी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here