उत्तराखंड : फिर गलत मुहूर्त में ज्वॉइन कर बैठे स्पीकर सन!

  • छह अन्य को सीएम दफ्तर में मिली तैनाती
  • उपनल से इंजीनियर बन कर आए थे चर्चा में

देहरादून। स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल के पुत्र के हाथ एक बार फिर खाली रह गए हैं। उन्हें सीएम का सलाहकार बनाया गया था। लेकिन कार्यभार लेने से पहले ही यह आदेश निरस्त कर दिया गया। विगत दिवस प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि पीयूष अग्रवाल को मुख्यमंत्री के सलाहकार पद पर नियुक्त किया जाता है। लेकिन बुधवार को यह आदेश पीयूष के कार्य़भार ग्रहण करने से पहले ही निरस्त कर दिया गया। शासन स्थित सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। अहम बात यह भी है कि पीयूष को इससे पहले त्रिवेंद्र सरकार के समय में उपनल के माध्यम से जल संस्थान में नौकरी मिली थी। साथ ही मेयर सुनील उनियाल गामा की पुत्री को भी इसी तरह से नौकरी में रखा गया था। दोनों मामले सोशल मीडिया में खासे चर्चित रहे थे। इसके बाद पीयूष ने नौकरी छोड़ दी थी। इंजीनियर की नौकरी छोड़ने वाले पीयूष को सीएम के सलाहकार जैसे भारी-भरकम पद से भी महरूम होना पड़ा है। इसके अलावा काशीपुर निवासी राजू सिंह बिष्ट को मीडिया कोआर्डिनेटर, दिल्ली निवासी पूरन चंद्र नैनवाल को मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तरकाशी निवासी किशोर भट्ट को जन संपर्क अधिकारी, ऊधमसिंह नगर निवासी रविंद्र सिंह को कोआर्डिनेटर (सामाजिक न्याय), चमोली निवासी दलबीर सिंह दानू को कोआर्डिनेटर और सितारगंज निवासी आनंद मोहन रतूड़ी को कोआर्डिनेटर (स्वास्थ्य) बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here