डॉ. षणमुगम को निदेशक आईईसीडीएस पद से हटाया

देहरादून। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और राज्य सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) के कई अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है।
सचिव प्रभारी महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, पंचायती राज तथा निदेशक, पंचायती राज हरिचन्द्र सेमवाल को निदेशक, समेकित बाल विकास प्रयोजना (आईईसीडीएस) का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। यह पद पहले डॉ. वी षणमुगम के पास था, लेकिन महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य से मतभेद के चलते उनसे यह पद वापस लिया गया है।

अब अपर सचिव, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास डा. वी षणमुगम को अपर सचिव, वित, सामान्य प्रशासन तथा निबंधक, सहकारिता का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। सदस्य न्ययिक (पदेन आयुक्त एवं सचिव) उत्तराखंड राजस्व परिषद देहरादून तथा निबंधक, सहकारिता बाल मयंक मिश्र से निबंधक, सहकारिता पद वापस ले लिया गया है। अपर सचिव, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान तथा आयुक्त, ग्राम विकास डा. राम विलास यादव से आयुक्त, ग्राम्य विकास पद वापस लेकर अपर सचिव, ग्राम्य विकास वंदना सिंह आयुक्त ग्राम्य विकास पद दिया गया है।उपनगर आयुक्त, रुद्रपुर तथा नगर आयुक्त, रुद्रपुर का अतिरिक्त प्रभार रिंकू नेगी को नगर आयुक्त, रुद्रपुर तथा उपनगर आयुक्त, रुद्रपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here