थराली : न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलटाये सात मामले

थराली से हरेंद्र बिष्ट।
कड़ाके की ठंड के बावजूद यहां न्यायिक मजिस्ट्रेट जूनियर डिवीजन थराली के नवनिर्मित न्यायिक परिसर में बड़े उत्साह के साथ पहली बार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें 7 मामलों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया।
यहां न्यायिक परिसर राड़ीबगड़ में न्यायिक मजिस्ट्रेट सहिस्ता बानों की अध्यक्षता में आयोजित लोक अदालत में घरेलू हिंसा, महिला उत्पीडन, भरण पोषण सहित अन्य 7 मामले आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किए गए। इस मौके पर थराली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवीदत्त कुनियाल, अधिवक्ता एवं जूरी के मैंबर ललित मोहन मिश्रा, भूवन मिश्रा, जय सिंह बिष्ट, हरेंद्र सिंह नेगी, जय राम, जनार्दन थपलियाल, पूरन पिमोली आदि ने मामलों के निस्तारण में न्यायालय का सहयोग किया। कड़ाके की ठंड के बावजूद भारी संख्या में वादकारी न्यायालय परिसर में अपने वादों की सुनवाई के लिए मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here