वरिष्ठ पत्रकार व राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट बने सूचना आयुक्त

देहरादून। उत्तराखंड में धामी सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। प्रभारी सचिव एसएन पांडे ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनी चयन समिति ने शासन को प्राप्त आवेदनों के आधार पर उनका चयन किया है। समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास शामिल हैं। गौरतलब है कि योगेश भट्ट उत्तराखंड राज्य आन्दोलन में भी काफी सक्रिय रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने जनहित को सर्वोपरि रखते हुए आदर्श पत्रकारिता के कई आयाम स्थापित किये हैं। इससे पहले वह दैनिक जागरण में ब्यूरो में रहे और उनकी कई खबरों के कारण सरकारों को यू टर्न लेना पड़ा। बाद में वह जनवाणी उत्तराखंड के रेजिडेंट संपादक रहे और कई ज्वलंत मुद्दों पर बेबाक खबरें लिखीं जो चर्चाओं में रहीं। कई वरिष्ठ पत्रकारों ने योगेश भट्ट के राज्य सूचना आयुक्त बनने पर हर्ष जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here