उत्तराखण्ड : जनता पर महंगाई की एक और मार, रोडवेज बसों का सफर हुआ महंगा!

देहरादून। राज्यों में टोल टैक्स बढ़ने के चलते और पेट्रोल-डीजल, फल-सब्जियों के दाम बढ़ने के बाद अब आम जनता पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। उत्तराखंड परिवहन निगम ने भी टोल टैक्स बढ़ने के बाद किराए में बढ़ोत्तरी करने का फैसला ले लिया है। हालांकि इसका असर उन्हीं रूट पर पड़ेगा, जहां निगम की बसों को ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल शुल्क में एक अप्रैल से हुई 10 से 20 प्रतिशत की वृद्धि के बाद अब उत्तराखंड रोडवेज ने बसों के किराये में वृद्धि कर दी है। ​वहीं रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि किराये में पांच रुपये से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।
परिवहन निगम के अनुसार रोडवेज बसों के रूट में आने वाले टोल के लिहाज से ही किराए में बढ़ोत्तरी की गई है। इस लिहाज से देखा जाए तो राज्य के कई रूट पर किराए में 5 से ₹10 तक की बढ़ोत्तरी हुई है। खास तौर पर हरिद्वार और दिल्ली रूट में आने वाले यात्रियों को ज्यादा किराया देना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here