उत्तराखंडः पर्वतीय जिलों में 48 घंटे के अंदर तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड के अधिकतर पर्वतीय जिलों में 48 घंटे के अंदर तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज प्रदेश के कई इलाकों में आसमान पर बादल छाए रहे। उधर, भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला जोशीमठ-मलारी हाईवे गुरुवार को भी बंद रहा। हाईवे किनारे बह रही धौली गंगा में नाव के संचालन का प्रयास किया। लेकिन, नदी के तेज बहाव के कारण यह सफल नहीं रहा। प्रशासन नीती घाटी के गांवों में हेलीकॉप्टर से राशन व अन्य जरूरी वस्तुएं पहुंचाने की तैयारी कर रहा है। एनडीआरएफ के कमांडर पीके तिवारी ने बताया कि भूस्खलन क्षेत्र में एनडीआरएफ की दो टीमों के लगभग 22 जवान व अधिकारी मौजूद हैं। वहीं, जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि नीती घाटी में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए हेली सेवा की व्यवस्था की जा रही है। घाटी में विद्युत व संचार सेवा को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here