गढ़वाल : बारिश के साथ बरस रहीं मुसीबतें!

समूचा उत्तराखंड लगातार बारिश से तर-बतर

  • कई जगह सड़कें ठप, नदी-नाले उफान पर
  • चारों धामों के मार्ग बुरी तरह से अवरुद्ध

देहरादून। आफत की बारिश से समूचा उत्तराखंड तर-बतर हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं। जहां-तहां सड़कें अवरुद्ध बड़ी हैं। लगातार मूसलाधार बारिश से हर किसी जुबान पर एक शब्द हैं। हे! इंद्रदेव अब तो थम जाओ। रविवार देर रात ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग सिरोबगड़ और नरकोटा में मलबा आने से ठप हो गयया है। राष्ट्रीय राजमार्ग केदारनाथ भी रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड के बीच ठप पड़ा हुआ है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में देर रात्रि से बारिश लगातार जारी है। गढ़वाल मंडल के कई हाईवे और संपर्क मार्ग मलबा आने से बंद पड़े हैं। कहीं पहाड़ियों से पत्थर और मलबा राजमार्ग के बीच अवरोधक बने हैं। मयाली घनसाली मोटरमार्ग की तो सड़क चिरबिटिया में बंद हो चुकी है। सोमवार को भी सुबह से लगातार बारिश हो रही है। मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश ने सारा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आज राजधानी देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी जैसे जिलों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे नेताला, सोनगाड़ सहित कई जगह मलबा और बोल्डर आने से बंद है। यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में देर रात से लगातार बारिश हो रही है। यमुनोत्री हाईवे ओजरी डबरकोट, खरादी सहित कई जगह बंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here