अब राफ्टिंग के शौकीन गंगा के हिलौरों के साथ खेलेंगे

ऋषिकेश में आज से गंगा में राफ्टिंग का रोमांच शुरू

  • दून की तकनीकी टीम ने पहले परखा गंगा का जलस्तर
  • राफ्ट व्यवसायियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

ऋषिकेश। आज सोमवार से गंगा में राफ्टिंग का रोमांच शुरू हो गया है। रविवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने राफ्टिंग का शुभारंभ किया था। टिहरी जिला प्रशासन ने भी राफ्टिंग के लिए हरी झंडी दे दी है। कोरोना के कारण लंबे से राफ्टिंग से जुड़े व्यवसायियों का धंधा ठप पड़ा था। राफ्टिंग शुरू होने से राफ्ट संचालकों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौट गई है। सबसे पहले राफ्ट संचालकों ने खारा स्रोत में गंगा पूजन किया। गंगा का जलस्तर बढ़ने से रविवार को राफ्ट का संचालन शुरू नहीं हुआ।
शनिवार को देहरादून से आई एक तकनीकी टीम ने गंगा नदी में रैकी की। रैकी टीम ने नदी का जलस्तर एक मीटर बढ़ा हुआ बताया। कहा रीवर राफ्टिंग करने के लिए गंगा का जलस्तर 137 मीटर होना चाहिए। जबकि इस समय नदी का जलस्तर 138 मीटर है। जो एक मीटर बढ़ा हुआ है। अब राफ्टिंग के शौकीन नदी के हिलौरें से खेल सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here