उत्तराखंड : रेखा आर्य से उलझना मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को पड़ा भारी!

फाइल फोटो

देहरादून। मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के प्राचार्य रामगोपाल नौटियाल को उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य से उलझना भारी पड़ गया। इसके बाद प्राचार्य रामगोपाल नौटियाल को शासन की ओर से मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के पद से हटाकर हल्द्वानी में टीबी एवं चेस्ट विभाग के प्रोफेसर के पद पर भेजा गया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों कोविड-19 की बैठक के दौरान कॉलेज के प्राचार्य द्वारा फोन से बात किए जाने पर जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि बैठक में प्रोटोकॉल की अनदेखी की गई है। उन्होंने इस मामले में संबंधित जिला अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद अब शासन की ओर से कॉलेज के प्राचार्य को पद से हटा दिया गया है। अब उन्हें हल्द्वानी में टीबी एवं चेस्ट विभाग के प्रोफेसर के पद पर भेजा गया है। उनकी जगह डॉ. चंद्र प्रकाश को कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here