उत्तराखंड: परिवहन निगम दिल्ली के लिए चलाएगा 70 सीएनजी बसें, यहाँ से चलेंगी इतनी बसें
देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम ने दिल्ली में बीएस-4 वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगने के मद्देनजर दिल्ली के लिए 70 सीएनजी बसें चलाने का फैसला किया है। इसके लिए निगम ने हाल ही में निविदाएं आमंत्रित की हैं। दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए अक्टूबर से बीएस-4 वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। निगम के पास भी बड़ी संख्या में बीएस-4 बसें हैं, इसलिए दिल्ली की सेवा प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए ही निगम ने 150 बसें खरीदी थीं, जो कि अगले महीने से मिलनी शुरू हो जाएंगी। अब 70 सीएनजी बसें भी चलाने की योजना बनाई गई है, जिसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। 18 सितंबर तक टेंडर डाला जा सकता है।
अनुबंध की अवधि छह वर्ष होगी, जिसे बाद में एक वर्ष बढ़ाया जा सकेगा। निगम 5.20 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की दर से सीएनजी उपलब्ध कराएगा। निगम के सभी खर्च निकालने के बाद बस संचालन से हुए लाभ में से बस मालिक को 25 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अगर सभी खर्च निकालने के बाद हानि होती है तो उसे भी बस मालिक से साझा किया जाएगा।
कौन से मार्गों पर चलेंगी बसें…
देहरादून-दिल्ली: 13 बसें, हरिद्वार-दिल्ली: 07 बसें, ऋषिकेश-दिल्ली: 06 बसें, कोटद्वार-दिल्ली: 01 बस, रुड़की-दिल्ली: 10 बसें, हल्द्वानी-दिल्ली: 12 बसें, रामनगर-दिल्ली: 05 बसें, रुद्रपुर-दिल्ली: 07 बसें, काशीपुर-दिल्ली: 05 बसें, टनकपुर-दिल्ली: 04 बसें