ऋषिकेश के रायवाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने हेरोइन के साथ दो युवकों को दबोचा

ऋषिकेश। रायवाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने हेरोइन के साथ दो युवकों को दबोचा। बताया जा रहा है कि आरोपी देहरादून के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को महंगे दाम पर हेरोइन बेचते थे। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल कार को भी सीज कर दिया है। रायवाला थाना पुलिस छिद्दरवाला में चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी देहरादून की ओर से एक कार आती नजर आई। पुलिस को देख कार सवार दोनों युवक उतरकर भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने दोनों युवकों को कुछ दूरी पर पीछा कर दबोच लिया।

यह भी पढ़ें: देहरादून : कोरियर की आड़ में नशे का कारोबार करने वाली दो सगी बहनें गिरफ्तार

युवकों की तलाशी लेने पर पुलिस ने 50-50 ग्राम हेरोइन बरामद की। पूछताछ में युवकों की पहचान मोहम्मद हसन पुत्र शमशुल हसन, निवासी चैनपुर, थाना बिथरी, बरेली (उत्तर प्रदेश) और आलोक पुत्र वकील शाह, निवासी शहीद स्मारक गुर्जर प्लॉट गुमानीवाला के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएसकी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि फिलहाल आरोपियों से अधिक जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here