उत्तराखंड: इस विभाग के कर्मचारियों के लिए स्पेशल होगी दीपावली, दो साल का मिलेगा बोनस
देहरादून।उत्तराखंड के कुछ कर्मचारियों की इस दिवाली और भी हैप्पी होने वाली है। क्योंकि इन कर्मचारियों को दो साल का बोनस इस बार दिवाली पर एक साथ मिलेगा। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं और बोनस की राशि भी तय कर ली गई है। जिसके बाद से कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।
पिटकुल ने अपने वित्तीय प्रदर्शन में सुधार कर एक नई मिसाल पेश की है। इसके चलते प्रबंधन ने दीपावली से पहले कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि इस प्रोत्साहन के साथ-साथ पिटकुल ने सरकार को 11 करोड़ रुपये की बड़ी राशि देने का भी संकल्प किया है।
महाप्रबंधक मानव संसाधन अशोक कुमार जुयाल के अनुसार पिटकुल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 26.99 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था, जो 2023-24 में बढ़कर 141.67 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह पिटकुल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे पिछले वर्ष 5 करोड़ रुपये का लाभांश सरकार को दिया गया था और इस वर्ष 11 करोड़ रुपये का लाभांश देने का निर्णय लिया गया है।
आपको बता दें कि निगम के नियमित कर्मचारियों को न्यूनतम 25,000 रुपये से लेकर अधिकतम 54,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा, जबकि संविदा कर्मचारियों को 10,000 रुपये का बोनस दिया जाएगा। पिटकुल में 879 नियमित और 541 संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष पिटकुल का लाभ 27 करोड़ रुपये से बढ़कर 142 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। निगम में नियमित कर्मचारियों के साथ-साथ आउटसोर्स (उपनल, पीआरडी, SHG) कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के तहत आउटसोर्स कर्मियों को वर्ष 2022-23 के लिए ₹4,000 और वर्ष 2023-24 के लिए ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह निर्णय 500 से अधिक आउटसोर्स कर्मियों को लाभान्वित करेगा।