मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून सड़क हादसे पर जताया दुख, लिखा भावुक पोस्ट
देहरादून। अल्मोड़ा बस हादसे से अभी प्रदेश उबर नहीं पाया था कि देहरादून में बीती देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में छह युवक-युवतियों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल का हाल देख हर किसी की रूह कांप गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क हादसे पर दुख जताया है।
सीएम धामी ने देहरादून सड़क हादमें में 6 लोगों के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा , “देहरादून में सोमवार देर रात सड़क हादसे में छह युवाओं के निधन का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
यहाँ भी पढ़े; देहरादून में भीषण हादसा, ट्रक और कार की टक्कर, छह छात्रों की मौत, एक गंभीर घायल
वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों से घटना के संबध में जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान एसएसपी ने सिनर्जी हास्पिटल में जाकर वहां उपचाराधीन दुर्घटना में घायल युवक के स्वास्थ्य के संबध में परिजनों और चिकित्सकों से बातचीत की। इसके बाद एसएसपी ने कोरोनेशन अस्पताल में जाकर दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी दी।