अहमदाबाद।गुजरात के अहमदाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां नोट पर महात्मा गांधी की जगह हिन्दी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर की तस्वीरें छपी मिली हैं।अहमदाबाद पुलिस ने 500 रुपये के हजारों ऐसे नोट जब्त किए हैं, जिनकी कुल रकम 1 करोड़ 60 लाख रुपये बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर इन नकली नोटों की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो पर खुद कलाकार अनुपम खेर ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर नोट की तस्वीर शेयर कर लिखा, “लो जी कर लो बात… पांच सौ के नोट पर गांधी जी की फ़ोटो की जगह मेरी फ़ोटो???? कुछ भी हो सकता है!”
गुजरात के व्यापारी को ठगावायरल वीडियो में नोट पर रिसोल बैंक ऑफ इंडिया लिखा है। साथ ही SBI की जगह Start Bank of India का नाम छपा है। जिससे किसी को भी पता चल जाएगा कि ये नोट नकली है। खबरों की माने तो ये नोट एक सोने के व्यपारी के पास से जब्त किए हैं।सर्राफा व्यापारी मेहुल ठक्कर ने बताया कि एक शख्स ने उसे करीब एक करोड़ 60 लाख रुपये कैश बैग में भरकर दिए। जब बैग खोला गया तो उसमें अनुपम खेर की तस्वीर वाले नोट थे। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।