केदारनाथ हेली सेवा के लिए आज से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग

देहरादून। आज मंगलवार से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग आरम्भ हो जाएगी। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। एक अक्टूबर से हेली सेवा भी आरम्भ हो जाएगी। तीर्थयात्री बुकिंग के लिए http://heliservices.uk.gov.in पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार ने 18 अक्तूबर से चारधाम यात्रा शुरू कर दी थी। लेकिन अभी तक केदारनाथ धाम के दर्शन करने जाने वाले तीर्थ यात्रियों को हेली सेवा की सुविधा नहीं मिल पाई है। मई में चारों धामों के कपाट खुलने से पहले यूकाडा ने हेली सेवा संचालन की तैयारियां पूरी कर ली थीं। गुप्तकाशी, सिरसा, फाटा हेलीपैड से हेली सेवाओं का संचालन किया जाना है। पहले पोर्टल पर हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग आरम्भ कर दी गई थी। जिस पर लगभग 1100 तीर्थ यात्रियों ने बुकिंग भी करा ली थी। लेकिन चारधाम यात्रा पर रोक होने के चलते बुकिंग रद्द कर यात्रियों को पैसा वापस कर दिया गया था। वही यूकाडा की मुख्य कार्यकारी अफसर स्वाति भदौरिया ने बताया कि 28 सितंबर से केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग आरम्भ की जाएगी तथा 1 अक्टूबर से हेली सेवा का संचालन आरम्भ कर दिया जाएगा। वही आहिस्ता-आहिस्ता बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। सोमवार को 920 तीर्थयात्रियों ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। तीर्थयात्री धाम में इन दिनों पितृ तर्पण के लिए पहुंच रहे हैं। चारों धामों में पहले धाम यमुनोत्री धाम में एक दिन में सबसे कम 400 तीर्थयात्रियों के ही धाम के दर्शन की अनुमति है। जबकि यात्रा प्रारंभ होने के बाद से यहां बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here