लगातार बारिश से धंसी मसूरी-दून सड़क, अभी मंडरा रहा खतरा!

मसूरी। आज गुरुवार की सुबह मसूरी-देहरादून मार्ग कुंज भवन गांधी चौक बस स्टैंड के पास एनएच-707 (ए) की मुख्य सड़क का आधा हिस्सा धंस गया। इस कारण आवाजाही बाधित हो गई और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बड़े वाहन बड़ी मुश्किल से निकल रहे हैं। जरा सी चूक यहां पर जानलेवा बन सकती है। इसे देखते हुए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
लगातार बारिश के चलते आज सुबह मसूरी शहर के लाइब्रेरी से देहरादून जाने वाला मुख्य मार्ग एनएच-707 (ए) का एक हिस्सा बारिश के चलते धंस गया। जिसके कारण अब आधी रोड रह गई है। अभी यहां से बमुश्किल एक समय में एक वाहन ही निकल पा रहा है। इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों का जाम लग रहा है।
यहां सड़क पर जिस तरह से धंसाव हुआ है, उससे बाकी रोड को भी खतरा पैदा हो गया है। मसूरी और उसके आसपास लैंडस्लाइड की ये कोई पहली घटना नहीं है। आए दिन इस इलाके में भूस्खलन हो रहा है। रोज जाम लग रहा है। मौके पर मौजूद एनएच-707 (ए) के कर्मचारी बचन सिंह ने बताया कि रोड सुबह के समय धंसी है। सड़क पर पत्थर व बैरियर लगाकर एक हिस्सा बंद कर दिया गया। सड़क का जो हिस्सा गिरा उसके नीचे आईटीबीपी की रोड तक उसका मलबा गिरा। वहां पर भवन को भी खतरा पैदा हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here